फिर से बधाई हो:नेहा धूपिया के घर दूसरी बार आने वाला है नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज़

87
Neha Dhupia

नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर दूसरी बार खुश खबरी आ रही है। नेहा ने सोशल मीडिया पर ये खबर सोमवार को शेयर की। जिसमें नेहा पति अंगद और बेटी मेहर के साथ नज़र आ रही हैं। नेहा ने लिखा- हमें कैप्शन के बारे में सोचने के लिए 2 दिन लगे….सबसे अच्छा जो हम सोच सकते थे वह था…धन्यवाद, भगवान।

प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही नेहा
हालाँकि नेहा धूपिया ने प्रेग्नेन्सी के दौरान काम से ब्रेक नहीं लिया है। 2 दिन पहले ही उन्होंने सेट लाइफ पर वापस लौटने की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। गुड न्यूज़ शेयर करने से पहले नेहा ने देर रात एक पोस्ट में सस्पेंस रखा था कि आज से उनका कोई बड़ा प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है जिसके लिए वे आधी रात को तैयारी कर रही हैं।

बेटी के जन्म और शादी के समय को ट्रोल हुईं थी नेहा
मई 2018 में शादी के बंधन में बंधे नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर 18 नवम्बर 2018 की सुबह बेटी आई थी। नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थी इसलिए गुपचुप और हड़बड़ी में शादी की गई। खुद अंगद ने कुबूल किया था कि नेहा शादी से प्रेग्नेंट हो गईं थीं, इसलिए उन्हें गुपचुप शादी करनी पड़ी।

1 साल डेटिंग के बाद की थी शादी
नेहा और अंगद के अफेयर की खबरें तब सुर्खियां बनीं, जब ये कपल नवंबर 2017 में क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका की शादी के रिसेप्शन में पहुंचा था। नेहा-अंगद ने कभी डेटिंग को लेकर कुछ नहीं कहा था, लेकिन करीब 1 साल डेटिंग के बाद फिर मई 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here