इवेंट में रिबन कटिंग के लिए बुलाते थे लोग, अब 10 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करना चाहती हैं सलमान की ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन कमबैक करना चाहती हैं लेकिन वह काम करने को बेताब नहीं है. रिमी सेन 2000 दशक की शुरुआत में कई सुपरहिट फिल्म दी. लेकिन वह लंबे वक्त तक इंडस्ट्री में नहीं टक सकीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि धूम, फिर हेरा फेरी, हंगामा और गोलमाल फन-अनलिमिटेड जैसी फिल्मों में उनका किरदार एक फर्नीचर की तरह ही था.

रिमी सेन (Rimi Sen) ने आगे कहा, ‘सिर्फ एक ग्लैमरस प्रॉप की तरह इस्तेमाल होना काफी बोरिंग था. मेरे दौर में कोई क्रियेटिव सैटिस्फैक्शन नहीं था. सजावट के गमले की तरह ही एक्ट्रेस का इस्तेमाल हुआ करता था. मैं बॉलीवुड इसलिए छोड़ा क्योंकि मैं खूबसूरत गमला बनकर काफी बोर हो गई थी.’

रिमी सेन (Rimi Sen) ने कहा, ‘आर्थिक तौर पर मुझे एक्ट्रेस होने की वजह से काफी मदद मिली. लोग इवेंट पर रिबन कटिंग के लिए भी मुझे एक्ट्रेस होने की वजह से बुलाते हैं और मैं इसी वजह से 10 साल से टिकी हुई हूं. इस चीज के लिए मैं हमेशा आभारी हूं.

रिमी ने आगे कहा,”मुझे लगता है कि अगर में 3-4 साल और लड़ती तो शायद सक्सेस हो जाती है. मेरी गलती बस इतनी है कि मैं इंतजार करने में फेल हुई और संघर्ष करने के लिए सहमत नहीं हुई. अब मैं जब 10 साल बाद अपनी फिल्मों को देखती हूं, तो मुझे महसूस होता है कि मैंने क्या हासिल किया? कुछ नहीं.”

Mira Rajput ने विडियो के जरिए किया बेटे जैन की शरारतों का जिक्र, लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि बेटे ने उनके साथ क्या किया?

वीडियो में वो बताती है कि, आज मैं अपने लाइव के लिए तैयार होने वाली थी लेकिन मुझे मेरा मेकअप स्पंज नहीं मिल रहा था.तो अब आप सब अंदाजा लगाइए कि मुझे वो कहां मिला होगा?’ मीरा ये बताने के बाद अपने बेटे जैन के स्विमिंग पूल के पास जाती हैं और उसमें गिरा हुआ मेकअप स्पंज उठाती है.

इसके बाद वो फैन्स को बताती है कि मेरा स्पंज मुझे इस हालत में मिला है, और इसकी ये हालत मेरे बेटे ने की है. वीडियो को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा कि, क्या ये आप में से किसी के साथ होता है, या अकेली में ही हूं जिसके साथ ये होता है?.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत 2015 जुलाई में शादी के बंधन में बंध गए थे. उनकी एक चार साल की बेटी मीशा और 2 साल का बेटा जैन है. शाहिद और मीरा की उम्र में 13 साल का फर्क है. फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा था कि शादी के बाद मीरा के लिए एडजस्ट करना मुश्किल था क्योंकि उस समय वह यंग थीं.

अब LinkedIn के यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, 500 मिलियन यूजर्स का डाटा हुआ ऑनलाइन लीक

पिछले ​दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook का डाटा चोरी होने के बाद यूजर्स केे बीच काफी हलचल मची हुई थी। उस दौरान 53.3 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हुआ था और इसमें 61 लाख भारतीय यूजर्स शामिल थे। वहीं अब डाटा लीक की एक और बड़ी खबर चर्चा में है और इस बार प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn के करीब 50 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक लीक डाटा को ऑनलाइन बेचा जा रहा है।

डाटा ब्रीच के इस मामले में साइबर न्यूज ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार लीक हुई जानकारी में LinkedIn आईडी, पूरा नाम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, LinkedIn प्रोफाइल के लिंक, अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक, और अन्य काम से संबंधित डाटा शामिल है.

LinkedIn ने डाटा ब्रीच होने की संभावना से इंकार करते हुए अपने बयान में कहा, “हमने ऑनलाइन बेचने के पोस्ट किए गए LinkedIn यूजर्स के डाटा को लेकर जांच की है. जांच में पता चला है कि दरअसल ये डाटा कई वेबसाइटों और कंपनियों के डाटा को एकत्रित कर ऑनलाइन लीक किया गया है. इसमें वो डाटा शामिल है जिसे सार्वजनिक रूप से देखा जा सकता है जिसे LinkedIn से स्क्रैप किया गया है. किसी भी यूजर्स के अकाउंट के अंदर की निजी जानकारी इसमें शामिल नहीं है.”

IPL 2021: आज दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग, क्या ऋषभ पंत लगाएंगे नइया पार ?

आईपीए 2021 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है.

चेन्नई ने 15 और दिल्ली ने 8 मुकाबलो में जीत हासिल की है. पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो चेन्नई ने तीन और दिल्ली ने दो में जीत हासिल की है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों मुकाबले दिल्ली ने जीते थे.

आईपीएल में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई और दिल्ली की टीम के बीच अबतक 23 मुकाबले हुए हैं जिनमें से चेन्नई ने 15 मैच जबकि दिल्ली ने 8 में सफलता पाई है। वहीं पिछले पांच मैचों में धोनी की टीम चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है।

वानखेड़े स्टेडियम का विकेट आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहता है. कोरोना की वजह से यहां काफी वक्त से मैच नहीं खेले गए हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. पिछले तीन सीजन में यहां तेज गेंदबाजों को 139 विकेट मिले हैं वही स्पिनर्स सिर्फ 45 विकेट लेने में सफल रहे.

वहीं, चोटिल श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कप्तानी की कमान संभाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में कहा था कि वह पहले मैच में धोनी से अब तक मिली सारी सीख का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा था,’बतौर कप्तान मेरा पहला मैच माही भाई के खिलाफ है। मेरे लिए यह अच्छा अनुभव होगा, क्योंकि मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं अपने अनुभव और उनसे मिली सीख का पूरा इस्तेमाल करूंगा।’

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरॉन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना।

भारत से दुश्मनी मोल ले रहा अमेरिका, बगैर अनुमति के लक्षद्वीप के पास किया ऐसा खतरनाक काम

अमेरिकी नेवी ने परमिशन के बिना लक्षद्वीप के पास भारत के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन में अभ्यास किया है। उसका दावा है कि इस एक्सरसाइज के लिए भारत की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। अमेरिकी नौसेना का कहना है वह फ्रीडम ऑफ नेविगेशन ऑपरेशंस करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

यह कार्रवाई सात अप्रैल को की गई और ख़ास बात यह है कि ऐसा भारत से अनुमति माँगे बिना किया गया.इस घटना की पुष्टि अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े ने ख़ुद की है. उसका कहना है कि उसे इसका अधिकार भी है और स्वतंत्रता भी.

सातवाँ बेड़ा अमेरिकी नौसेना का सबसे बड़ा अग्रिम तैनाती वाला बेड़ा है और इसकी ज़िम्मेदारी के क्षेत्र में पश्चिमी प्रशांत और हिंद महासागर शामिल हैं.कहा गया कि “भारत को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र या महाद्वीपीय इलाक़े में सैन्य अभ्यास या युद्धाभ्यास के लिए पूर्व सहमति की आवश्यकता है, यह दावा अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत असंगत है.”

भारत और अमेरिका की नौसेनाएं एक साथ अभ्यास भी करती रही हैं। इस साल फरवरी में क्वाड ग्रुप में शामिल देशों की मीटिंग में भारत और अमेरिका ने इंडो-पैसिफिक रीजन में आपसी सहयोग बढ़ाने की बात भी कही थी।

पूर्वी यूक्रेन को बचाने के लिए आगे आया अमेरिका, रूसी युद्धपोतों का जवाब देंगे अमेरिकी जंगी जहाज

अमेरिका ने पूर्वी यूक्रेन में आक्रामक कार्रवाई करने पर रूस को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है और बाइडन प्रशासन इस संबंध में रूस के खिलाफ अपनी नीति की समीक्षा कर रहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने  कहा कि अमेरिका रूसी सैनिकों के यूक्रेन की सीमाओं की ओर बढ़ने के मामले पर क्षेत्र के अपने साझेदारों और सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श और काम कर रहा है।

सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि अमेरिकी नौसेना समय-समय पर काला सागर में गश्‍त लगाती रहती है लेकिन युद्धपोतों की वहां पर तैनाती से बाइडेन रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन को सीधा संदेश देंगे।

बाइडेन यह जताने का प्रयास करेंगे कि अमेरिका सीधी नजर इस पूरे मामले पर है। काला सागर में घुसने के लिए अमेरिकी नौसेना को 14 दिन पहले नोटिस देना होगा।

साल 1936 में हुई एक संधि के मुताबिक काला सागर में घुसने के समुद्री रास्‍ते पर तुर्की का नियंत्रण है। यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं है कि अमेरिकी नौसेना ने तुर्की को नोटिस दिया है या नहीं। रूसी नौसैनिक गतिविधियों और क्रीमिया में सेना की किसी गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

अपने दांतों को रखना हैं मजबूत तो इन 5 फूड्स से बना ले दूरी, एक बार जरुर देखें

खूबसूरत और सफेद दांत किसी भी लडक़े और लडक़ी की पर्सनैलिटी को निखार सकते हैं। लेकिन अगर दांत पीले या अस्वस्थ हों तो मुस्कुराने वाले चेहरे को शर्मिंदगी महसूस भी करा सकते है। दांतों का पीलापन और उनके खराब होने का कारण गलत तरह का खानपान हो सकता है।

कई बार अनजाने में लोग ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जिनसे उनके दांत खराब या पीले पडऩे लगते है। ऐसे में आप भी अपनी मुस्कुराहट को सेहतमंद रखना चाहते है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें खाने से आपके दांत खराब और कमजोर होने लगते है।

कुछ फ्रूट्स ऐसे होते हैं जिनमें एसिड की मात्रा बहुत होती है. ये एसिड दांतों को नुकसान पहुंचाते हैं.इनकी वजह से दांतों में सेंसिटिविटी और दर्द की समस्‍या रहने लगती है और कुछ भी खाने पीने से दांतों में असहजता होने लगती है.

ये बात शायद आपको अटपटी लगे लेकिन खट्टी कैंडी आपके दांतों के लिए बहुत ही खतरनाक है. इनमें मौजूद एक्‍स्‍ट्रा खट्टापन आपके दांतों को तो नुकसान पहुंचाता ही हैं, स्टिकी होने के कारण ये दांतों में अटक जाते हैं और बैक्‍टैरिया पैदा करने का कारण बनते हैं.

कोल्‍ड ड्रिंक्‍स में कार्बोनेटेड सोडा पाया जाता है जो हर तरह से सेहत के लिए खराब है.एक शोध के मुताबिक, अगर आप अधिक मात्रा में कार्बोनेटेड ड्रिंक्‍स का सेवन करते हैं तो यह आपके दांतों पर बुरा प्रभाव डालते हैं.

ये आपके दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचाते हैं. यही नहीं, ये माउथ ड्राइनेस को बढ़ाते हैं जिस वजह से सलाइवा निकलने में भी परेशानी आती है. इसके अलावा, दांतों पर निशान भी पड़ जाते हैं.

जलवायु से जुड़े मामलों पर अमेरिका और भारत के बीच स्वच्छ व हरित ऊर्जा के 2030 एजेंडे को मिली हरी झंडी

भारत और अमेरिका ने जलवायु वित्त पोषण, हरित हाइड्रोजन एवं लचीले आधारभूत ढांचे के माध्यम से स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा के वर्ष 2030 के एजेंडे पर सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के जलवायु मुद्दे पर विशेष दूत जान केरी इस सप्ताह सोमवार को भारत आए।

कैरी ने कहा कि 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी की भारत की 450 गीगावाट की योजना के क्रियान्वयन के साथ वो उन कुछ देशों में से एक होगा जो वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने में मदद करेंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत के लिए ‘नेट-जीरो’टारगेट का ऐलान करना व्यावहारिक होगा, कैरी ने कहा, ”हां, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी बैठक में मेरा यह मेरा संदेश नहीं था. वह चुनौती को समझते हैं.”

पीएम मोदी आज नीदरलैंड के पीएम मार्क रुटे के साथ करेंगे बड़ी बैठक, द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीदरलैंड के पीएम मार्क रुटे के साथ शिखर बैठक करेंगे और इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के नए तरीकों पर चर्चा करेंगे। PMO की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों परस्पर हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे।

बयान के मुताबिक, शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंध पर विस्तार से चर्चा करेंगे और उसे मजबूत बनाने के नए तरीकों पर गौर करेंगे। वे परस्पर हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे।

बयान में कहा गया कि भारत और नीदरलैंड के बीच लोकतंत्र, कानून के शासन और स्वतंत्रता के साझा मूल्यों के चलते सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों के बीच जल प्रबंधन, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, स्मार्ट शहरों व शहरी यातायात, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और अंतरिक्ष क्षेत्रों सहित व्यापक सहयोग कायम है।

CRPF पर विवादित बयान देकर मुश्किलों में पड़ी ममता बनर्जी, चुनाव आयोग ने थमाया एक और नोटिस

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक बार फिर निर्वाचन आयोग से नोटिस मिला है. इस बार आयोग की ओर से उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बल पर टिप्पणी करने के लिए जवाब मांगा गया है.इससे पहले ममता ने कथित रूप से मुस्लिम मतदाताओं से टीएमसी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी.

आयोग ने कहा कि प्रथमदृष्टया बनर्जी के गलत, भड़काऊ और तीखे बयानों ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की गरिमा को गिराने और अपमानित करने का प्रयास किया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को मतदाताओं को चौकन्ना रहने की सलाह देते हुए कहा था कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान गांवों में लोगों को डराने-धमकाने पहुंच सकते हैं।

ममता को भेजे गए नोटिस में बीएसएफ पर लगे आरोपों पर पर चुनाव आयोग का कहना है कि बीएसएफ पर आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है, बीएसएफ देश ही बेहतरीन फोर्स में से एक है, बीएसएफ पर सवाल उठाना गलत है.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने नोटिस में ममता के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें वो कह रही हैं कि वोटरों को मतदान करने से CRPF रोक रही है.

हुगली जिले के बालागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल ‘अमित शाह द्वारा संचालित केंद्रीय गृह मंत्रालय’ के निर्देशों पर काम कर रहे हैं।

ताज़ा खबरें

बॉलीवुड - मनोरंजन