सावधान! सावधान! सावधान!
अगर आप लापवाही से अपना मोबाइल इस्तेमाल कर रहे है तो क्योंकि चोरों की नजर आपके मोबाइल पर है। मोबाइल चोरी या लूटना चोरों का पसंदीदा काम बन चुका है। विगत शनिवार को नया नगर पुलिस ने लूट के चार मामलें दर्ज किये और चारो मामलों में मोबाइल ही लूटा गया था। गौरतलब है कि ज्यादातर घटनाओं को तब अंजाम दिया जाता है जब व्यक्ति का ध्यान कही और हो या वो सुस्त अवस्था मे मोबाइल पर बात कर रहा हो।
अक्षय पवार (27) कांदिवली के निवासी है और मीरा-रोड में बैंक में कार्यरत है। शनिवार को दोपहर लगभग 3 बजे के मोबाइल पर बात कर रहे थे कि तभी पीछे से स्कूटर पर बैठे दो व्यक्ति आये और जबरन उनका मोबाइल छीन कर भाग गए।
कुछ ऐसी ही घटना उसी दिन सुबह 6 बजे 63 वर्षीय दत्ताराम पाटिल के साथ हो गयी । पाटिल जब सुबह टहल रहे थे तभी दो स्कूटर सवार उनका मोबाइल छीन कर भाग गए। दो अन्य मामलों में शिकायतकर्ता ऑटो चालक है जिनका मोबाइल छीना गया। गौरतलब है कि 4 में से 3 मामलों में आरोपी स्कूटर पर आये थे।
आंकड़े बताते है कि महिलाएं और बुजुर्ग इन चोरों का आसान शिकार होते है। उक्त मामलें में एक पीड़ित 63 वर्ष का है। ज्यादातर घटनाएं सुबह जॉगिंग के समय मे घटती है। इस संदर्भ में उपायुक्त अमित काले और नया नगर पुलिस के सीनियर पिआई जितेंद्र वानकोटी से संपर्क नही हो सका।
प्रश्न है आखिर मोबाइल चोरी/लूट की वारदात क्यों बढ़ रही है। इसका जवाब 3 दिन पूर्व मुंबई क्राइम ब्रांच ने दिया था। क्राइम ब्रांच ने 43 लाख मूल्य का चोरी का मोबाइल जब्त किया था। जिसे बांग्लादेश भेजा जाना था। क्योंकि मोबाइल को विदेश जाने के के बाद IMEI से ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है।