यूपी पंचायत चुनाव रिजल्टः कोविड प्रोटोकॉल का पालन बना चुनौती, सुबह से ही दिखी एजेंटों की भारी भीड़

31

मतपेटियां खुलने के बाद मतपत्र रंगों के अनुसार अलग किए गए। हर रंग के 50-50 मतपत्रों की गड्डियां बनाए जाने के बाद प्रथम चरण के मतों की गिनती का काम शुरू हो चुका है। हर विकासखंड पर हर घंटे नतीजों की घोषणा होगी। मतगणना लंबी चलेगी व अंतिम परिणाम आने में 36 से 72 घंंटे तक का समय लग सकता है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 42527 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिले के 22 ब्लाक में कुल 84 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 1213 प्रत्याशी। 1858 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए कुल 14856 प्रत्याशी, बीडीसी के कुल 2104 पदों के लिए कुल 10191 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

जबकि 22820 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए महज 16267 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था। नामांकन के दौरान पांच गांव के प्रधानों की मौत हो जाने से चुनाव रद्द हो गया था। जबकि विवाद और प्रशासनिक भूल के चलते कई बूथों का चुनाव रद्द हो गया था। आयोग के निर्देश पर यहां 29 अप्रैल को दोबारा मतदान कराया गया। सभी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here