कमला हैरिस ने पहली बार भारत में कोरोना वायरस के भयावह हालात पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात…

15

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को ‘दुखदायी’ बताते हुए कहा है कि अमेरिका ने इस चुनौती का मुकाबला करने में उसकी मदद करने का वादा किया है। हैरिस ने सिनसिनाटी, ओहायो में शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ”इसको लेकर कोई सवाल ही नहीं है कि लोगों की जान जाने के संदर्भ में यह बड़ी त्रासदी है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा कि जैसा मैंने पहले भी कहा है, एक बार फिर से कहूंगी कि हमने एक देश के तौर पर भारत के लोगों का समर्थन करने का उनसे वादा किया है।”

हैरिस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने डॉलर राशि के संदर्भ में वादा किया है, जो पीपीई और अन्य चीजों के मद में जाएगी। लेकिन यह दुखद है। लोग जिस घोर पीड़ा से गुजर रहे हैं, उसमें मेरी प्रार्थना उनके साथ है।”

इस खतरनाक वायरस का खौफ विश्व के लगभग हर देश में बरकरार है। वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है वहीं इस वायरस से अब तक लाखों की संख्या में मौत हो गयी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15.09 करोड़ के पार पहुंच गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here