कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश भयंकर संकट में घिरा हुआ है। देश में कोरोना वायरस के हर रोज रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे समय में एक बार फिर से देश में संपूर्ण लॉकडाउन की चर्चा तेज हो गई है
इंटरनेट मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्रप मोदी ने देश मे कोरोना की चैन तोड़ने के लिए 3 मई से 20 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है।
पीआईबी ने इस दावे की जांच की। इसके बाद पीआईबी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में 3 मई से 20 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।
उनके साथ हमने वायरल पोस्ट शेयर की। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया कि यह पूरी तरह फेक है। इसे कई जगह से एडिट कर करके बनाया गया है। चैनल ने ऐसी कोई भी खबर ऑन एयर प्रसारित नहीं की है।