पश्चिम बंगाल में चुनाव की घोषणा के बाद प्रतिदिन आ रहे इतने हज़ार कोरोना केस, 30% हुआ पॉजिटिविटी रेट

27

चुनाव आयोग (ईसीआई) की 26 फरवरी को विधानसभा चुनावों की घोषणा करने के बाद से पश्चिम बंगाल में डेली कोरोना वायरस संक्रमण केस 75 गुणा बढ़ गए हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इसको बड़ी राजनीतिक रैलियों से जोड़ रहे हैं जिनमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. पॉजिटिविटी रेट भी 1 फीसदी से बढ़कर लगभग 30 फीसदी हो गई है.

बंगाल में मंगलवार को नए मामले मिलने के बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गई है। अभी राज्य में 100615 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

26 फरवरी को यह संख्या सिर्फ 3343 ही थी। कोलकाता के स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसन के पूर्व प्रमुख प्रतीप कुमार कुंडू ने बताया, ”हमें टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। केस काफी तेजी से बढ़े हैं, लेकिन हमने टेस्टिंग उस गति से नहीं बढ़ाई है। जब मामले घट गए थे, तब इंफ्रास्ट्रक्चर पर थोड़ा सा ही काम हुआ।”

मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को देश में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार बताया था. पिछले हफ्ते, कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी चुनाव प्रचार में कोविड -19 सुरक्षा मानदंडों को लागू करने के लिए पोल पैनल द्वारा उठाए गए उपायों पर असंतोष व्यक्त किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here