देश में मंदी के दौर में भी धड़ल्ले से बिक रही रॉयल एनफील्ड की ये बुलेट, तोड़ डाले सभी रिकॉर्ड

23

भारत में 250 सीसी से 500 सीसी बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा क्रूजर बाइक बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च करते ही धमाल मचा दिया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक बुलेट ने पिछले महीने मार्च में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बीते साल के मार्च में इस बाइक के सिर्फ 2,507 यूनिट्स की बिक्री की थी जो कि इस साल मार्च महीने 286.64 प्रतिशत बढ़कर 9,693 यूनिट्स हो गयी है। ये कंपनी द्वारा मार्च 2021 में सबसे ज्यादा है।

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 लॉन्च के पहले महीने में ही इस धांसू बाइक की 7000 से ज्यादा यूनिट बिक गई। यह आंकड़ा नवंबर 2020 का है। हालांकि, मंथली सेल के मामले में अब भी रॉयल एनफील्ड की Classic 350 के सामने कोई टिक नहीं पा रही है।

रॉयल एनफील्ड की बाइक क्लासिक 350 की बिक्री मार्च के महीने में 30.41 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। पिछले साल मार्च महीने में कंपनी ने इसके सिर्फ 24,304 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि कंपनी ने इस साल मार्च महीने में 31,696 यूनिट्स कि बिक्री की है।

फिलहाल कंपनी के कुल मार्केट शेयर में मीटियर 350 का 12.46 पर्सेंट है। वहीं सबसे ज्यादा क्लासिक 350 का शेयर है, जो कि 69.81 पर्सेंट है। बीते नवंबर में बुलेट 350 की 6,513 यूनिट और इलेक्ट्रा 350 की 3,490 यूनिट बिकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here