दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर पहुंचा कोरोना वायरस, पर्वतारोही पाए गई पॉजिटिव

19

कोरोनावायरस (Coronavirus) ने दुनिया के कई मुल्कों में एक बार फिर तबाही मचाई हुई है. शायद ही दुनिया का कोई ऐसा कोना बचा हो, जहां तक ये वायरस न पहुंचा हो. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) तक भी कोरोनावायरस पहुंच गया है. नॉर्वे (Norway) का एक पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट को फतह करने की इच्छा लिए इस पर चढ़ाई कर रहा था.

पिछले साल के सीजन में महामारी के कारण बर्बाद हुए मौसम में पर्वतारोहण की उम्मीदों को झटका लगा है। एर्लेंड नेस नाम के इस पर्वतारोही ने कहा, ”मैं ठीक हूं, मेरा COVID-19 इलाज चल रहा है।”

एर्लेंड नेस ने एक फेसबुक संदेश में इसकी पुष्टि की। उसने कहा, “मैं अब ठीक हूं। अस्पताल में मेरा इलाज चल रहा है।”
नेस को हेलीकॉप्टर द्वारा निकाला गया और नेपाली राजधानी काठमांडू के एक अस्पताल में ले जाया गया। उनकी पार्टी के एक स्थानीय शेरपा भी पॉजिटिव पाया गया है। उसने कहा, ”मुझे आशा है कि कोई भी अन्य संक्रमित नहीं होगा।”

एशियन ट्रेकिंग के डावा स्टीवन शेरपा ने कहा कि बेस कैंप में हर कोई चिंतित है. नेपाल ने इस साल पहाड़ पर चढ़ने के लिए 377 परमिट जारी किए और अंतिम संख्या 2019 के मुकाबले 381 से अधिक होने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here