भारत समेत इन देशों में विदेश यात्रा करने पर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए लगाईं रोक, बताई ये वजह

12

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए यूईए से पहले भी कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,14,835 नए मामले सामने आए जो दुनिया में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं।

अमेरिका ने अपने नागरिकों को परामर्श जारी कर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और मालदीव की यात्रा से बचने को कहा है. इन क्षेत्रों में कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई वृद्धि के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है.

विदेश विभाग ने यात्रा परामर्श में कहा, ”कोविड-19 के कारण मालदीव की यात्रा न करें. आतंकवाद के कारण मालदीव में अतिरिक्त सतर्कता बरतें. कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान की यात्रा न करें. आतंकवाद और जातीय हिंसा के कारण वहां जाने से पहले फिर से विचार करें.”

अमेरिका में अनेक यात्रा परामर्श जारी किए गए. इनमें अधिकारियों ने अमेरिकियों से चीन और नेपाल की यात्रा के बारे में फिर से विचार करने, श्रीलंका जाते वक्त बहुत अधिक सतर्कता बरतने तथा भूटान जाते वक्त सामान्य एहतियात बरतने को कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here