18 साल की पूरी हुई अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी ‘Nyasa’, शेयर किया एक इमोशनल पोस्ट

34

अजय देवगन(Ajay Devgn) की बेटी न्यासा(Nysa) का आज 18वां बर्थडे है. बेटी के बर्थडे के मौके पर अजय ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. अजय ने न्यासा के साथ एक फोटो शेयर की है. फोटो में अजय ने न्यासा को हग किया हुआ है और दोनों कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रहे हैं. बेटी को बर्थडे विश करते हुए अजय ने एक खास दुआ मांगी हैं. हालांकि ये दुआ न्यासा नहीं बल्कि सभी के लिए है.

न्यासा 18 साल की हो गई हैं. अजय देवगन ने न्यासा को बर्थडे विश करते हुए कोरोना के मुश्किल समय को भी याद किया है. अजय ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, प्यारी न्यासा. मुश्किल समय में इस प्रकार की छोटी खुशियां ही अकेली ‘ब्रेक’ हैं.’ अजय ने इसके साथ कोरोना संक्रमितों को भी अपनी दुआएं भेजी हैं. एक्टर ने लिखा, ‘उन सभी लोगों के लिए दुआएं जिन्हें ठीक होने की जरूरत है.’

काजोल ने न्यासा को लेकर एक स्पेशल पोस्ट लिखा है, ‘जब तुम पैदा हुई थीं तब मैं बहुत नर्वस थी. ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा एग्जाम था और मुझे बहुत डर था और फीलिंग्स थी जो पिछले एक साल से महसूस कर रही थी. तब तुम 10 साल की हुई और मैंने महसूस किया कि मैं टीचर की भूमिका में थी इसके अलावा ज्यादा समय मैं एक स्टूडेंट थी जो ज्यादातर समय नई चीजों को याद करने बिताती थी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here