टू-व्हीलर कंपनियों ने स्टाइलिश स्पोर्टस बाइक के दाम में की बढ़ोतरी, यहाँ जानिए नया रेट

23

युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर टू-व्हीलर कंपनियों ने स्टाइलिश स्पोर्टस बाइक लॉन्च की हुई है. लेकिन इसमें भी Yamaha YZF R15 V3, Bajaj Pulsar RS200, Royal Enfield Himalayan, KTM RC 200 और TVS Apache RR 310 स्पोर्टस बाइक सबसे बेहतर है. इन बाइक के साथ सभी युवा रोड़ ट्रिप पर जाना चाहते है. ऐसे में हम आपको इन बाइक की कीमत, क्षमता और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है.

रॉयल एनफील्ड ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने एक बार फिर से अपनी मोटरसाइकिलों कों महंगा कर दिया है। रॉयल एनफील्ड ने इस महीने अपनी 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्स की कीमतों को 13,000 रुपये तक बढ़ा दिया।

इससे पहले कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में अपनी मोटरसाइकिलों को 3,000 रुपये तक महंगा कर दिया था। तब कंपनी ने बढ़ी कीमतों के पीछे कोरोना के कारण कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी का हवाला दिया था।

1 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 1,61,385 रुपये
2 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (डुअल- ABS) 2,05,004 रुपये
3 रॉयल एनफील्ड उल्का 350 (आग का गोला) 2,08,751 रुपये
रॉयल एनफील्ड मेटर Meteor 350 (Stellar) 2,15,023 रुपये
रॉयल एनफील्ड उल्का 350 (सुपरनोवा) 2,25,478 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here