देश के इन राज्यों में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, उत्तर प्रदेश का हाल हुआ सबसे बुरा

19

भारत में कोरोना का कहर जारी है, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 61 हज़ार 736 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 879 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. भारत मे 16 राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

कुल मिले मरीजों की अपेक्षा इस दिन मृत्यु दर 1.70 फीसदी थी। इसी तरह राजधानी में सर्वाधिक 1244 मरीज 18 सितंबर को मिले थे और इस दिन 16 की मौत हुई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 16 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ये राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं.

यह 1.28 फीसदी है। वहीं, सात से 12 अप्रैल के बीच मिले कुल मरीजों की अपेक्षा मौत का ग्राफ 0.52 प्रतिशत है, जबकि प्रदेश का ग्राफ 0.46 फीसदी है। इस तरह देखा जाए तो पूरे प्रदेश में होने वाली कुल मौत की अपेक्षा राजधानी में 0.06 फीसदी मरीजों की अधिक मौत हुई है।

प्रदेश में सोमवार को 13,685 संक्रमित मिले। एक दिन पहले रविवार को 15,353 मरीज मिले थे। वहीं, लखनऊ में 3892 संक्रमित मिले। रविवार को 4444 संक्रमित मिले थे।

भारत में कोरोना टीकाकरण भी काफी तेजी से हो रहा है. भारत में अब तक 10 करोड़ 85 लाख 33 हज़ार 85 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. इनमें 90 लाख 33 हज़ार 621 हेल्थकेयर और 1 करोड़ 78 हज़ार 589 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here