Corona Is Back: पिछले 24 घंटे में आए 93 हजार नए केस, 2021 में पहली बार बना ये नया रिकॉर्ड

64

भारत ने  किसी अन्य देश की तुलना में कोविड -19 के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए. सात दिनों में भारत ने औसतन एक दिन में 68,969 नए मामले दर्ज किए. वहीं यूएस ने 65,753 मामले, जबकि ब्राजील ने एक सप्ताह में एक दिन में औसतन 72,151 नए मामले दर्ज किए.

देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 49,447 नए मामले सामने आए.

महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. वहीं संक्रमण से और 277 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 55,656 पहुंच गई. राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,53,523 हो गयी है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जहां रिकवरी रेट घटकर 95.46% रह गया है, वहीं 7डेज ग्रोथ रेट 0.40% और मोर्टेलिटी रेट 0.88% है. राज्य में कोरोना का 7डेज डबलिंग डे भी अब घटकर महज 171.72 दिन का रह गया है. एक समय यह राज्य में 2000 दिन के करीब पहुंच गया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here