#AskSRK में जब फैन ने पूछ लिया शाहरुख खान से उनके अंडरवियर का कलर, एक्टर ने दिया ये जवाब

67

शाहरुख खान अपने ह्यूमर के लिए भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। उनका यह अंदाज हाल ही में देखने को तब मिला जब वह ट्विटर पर अपने फैन्स से रूबरू हुए। ट्विटर पर #AskSRK session के दौरान शाहरुख खान ने अपने ही बचपन की तस्वीर पर एक ऐसी बीत कह दी, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

स्टार्स के लिए ऐसे सेशन करना कई बार मुश्किल भी होता है क्योंकि लोग काफी अजीब सवाल भी पूछ लेते हैं. कुछ ऐसा ही किंग खान के साथ भी हुआ जब उनके चाहने वाले उनसे अंडरवियर का कलर पूछ लिया, लेकिन शाहरुख के लिए इसका जवाब भी देना कोई मुश्किल नहीं था और उन्होंने जवाब दिया भी. शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं ये #asksrk उत्तम और वाजिब सवालों के लिए करता हूं.’

इसके अलावा शाहरुख खान से एक फैन ने उनके जब हैरी मेट सेजल के सीक्वल के लिए पूछा. एक्टर ने इस सवाल का जवाब मजाकिया अंदाज में दिया. शाहरुख ने लिखा, ‘हा हा यहां ट्विटर पर सब बॉक्स ऑफिस पर विफल फिल्मों का ही सीक्वल क्यों मांग रहे हैं?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here