कोरोना वायरस की दूसरी स्टेज के कारण कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की बिक्री में देखने को मिला बड़ा बदलाव

57

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई राज्यों में लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से कंजम्पशन को और झटके लगने शुरू हो गए हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में नए मामलों की वजह से प्रतिबंध कड़े किए जा रहे हैं. इस वजह से रिटेल सेक्टर की बिक्री पर जबरदस्त मार पड़ी है. इसके साथ एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की बिक्री में कमी आई है.

इस सर्वे के अनुसार, सेक्टर में FMCD(फास्ट मूविंग कंज्यूमर ड्यूरेबल्स) बाजी मारने वाला है. इसके अलावा बैंकिंग, वित्त सेवा और बीमा, बीपीओ/आईटी सेवा, ई-कॉमर्स, शैक्षणिक सेवा, स्वास्थ्य, FMCG और फार्मा जैसे सेक्टर्स के लोगों को भी अच्छा इंक्रीमेंट मिल सकता है.

इस सर्वे के अनुसार, दिल्ली के FMCD सेक्टर में 11 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान है. इसके बाद बेंगलुरु के टेक स्टार्टअप में 10.8 फीसदी तक सैलरी बढ़ सकती है. इस स्टडी में नौ शहरों के 17 सेक्टर्स के 2 लाख से अधिक लोगों की सैलरी के रिकॉर्ड का विश्लेषण किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here