बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने खुद को किया क्वारंटीन

58

बॉलीवुड के मिस्टर दिग्गज एक्टर आमिर खान ( Aamir Khan) के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है. आमिर की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन अब आमिर को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे फैंस को झटका लगने वाला है. आमिर खान को कोरोना हो गया है और होम  क्वारंटीन हैं.

आमिर खान के प्रवक्ता ने बताया, ”आमिर खान का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. वे फिलहाल अपने घर में होम-क्वारंटीन में हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. जो कोई भी शख्स हाल ही में उनके संपर्क में आया हो, तो उन्हें भी एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट करा लेना चाहिए. आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया.”

पिछले साल आमिर खान के साथ काम करनेवाले 7 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जिनमें उनके कुछ सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और घर में काम करनेवाले नौकर भी शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here