फिल्म ‘असुरन’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर इमोशनल हुए धनुष, शेयर किया ये पोस्ट

44

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. इसके अंतर्गत मनोज बाजपेयी और साउथ के एक्टर धनुष बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया है. धनुष को उनकी फिल्म ‘असुरन’ के लिए यह सम्मान मिला है.

एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर अवार्ड मिलने की खुशी अपने फैंस से शेयर की है. उन्होंने पोस्ट के जरिए उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी मदद की है.

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (67th national film awards) में फिल्म ‘असुरन’ (Asuran) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. जिसके लिए उन्होंने एक बड़ा सा नोट लिखकर आभार व्यक्त किया. धनुष ने 2019 के एक्शन-ड्रामा ‘असुरन’ में एक बूढ़े पिता की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

धनुष ने मंगलवार को शुभकामनाओं के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अपने करियर में ये शीर्ष पुरस्कार दो बार हासिल करना किसी ‘वरदान’ से कम नहीं है. इससे पहले वो 2011 में फिल्म ‘आदुकलम’ के लिए ये सम्मान हासिल कर चुके हैं. इसके डायरेक्टर भी वेट्री मारन ही थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here