‘बिहार दिवस’ के अवसर पर PM नरेंद्र मोदी ने कही ये बड़ी बात, “विकास के नए आयाम गढ़ता रहे प्रदेश”

43

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार की जनता को ‘बिहार दिवस’ पर बधाई दी और कामना की कि प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे। हर वर्ष 22 मार्च को ‘बिहार दिवस’ मनाया जाता है, ब्रिटिश राज में इसी दिन यह प्रांत आस्तित्व में आया था।

पीएम मोदी से पहले सीएम नीतीश ने ट्वीट कर राज्यवासियों को बिहार शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ” बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं. जय हिंद-जय बिहार”

कोरोना की वजह से इस बार भी बिहार दिवस पर किसी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं किया गया है. सरकारी स्कूलों में भी किसी भी तरह के कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया गया है.

सन 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार, राज्य के रूप में स्वतंत्र अस्तित्व में आया था। वहीं सन 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में सत्ता संभाली तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाने को ऐलान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here