पाकिस्तान के PM इमरान खान के बाद अब उनकी बेगम बुशरा बीबी पाई गई कोरोना पॉजिटिव

29

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कोरोना वायरस संक्रमित होने की खबर के बाद अब उनकी बेगम बुशरा बीबी भी पॉजिटिव पाई गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मामलों पर पाकिस्‍तानी पीएम के विशेष सहायक फैसल सुल्‍तान ने बताया था कि इमरान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। इमरान खान ने अभी गुरुवार को ही चीन की कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाई थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना की. स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार ने बताया है कि खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना करता हूं.’.68 वर्षीय इमरान खान ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले चरण में गुरुवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था. बताया जा रहा है कि खान को चीन में निर्मित ‘सिनोफार्म’ टीके की खुराक दी गई थी. पाकिस्तान में उपलब्ध यह एकमात्र कोविड-19 रोधी टीका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here