West Bengal Election: आज अमित शाह जारी करेंगे बीजेपी का घोषणापत्र, विकास और घुसपैठ पर होगा फोकस

20

बीजेपी आज बंगाल चुनाव (West Bengal Election 2021) को लेकर अपना घोषणापत्र (BJP Election Manifesto) जारी करेगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. बंगाल की जनता का दिल जीतने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है. घोषणा पत्र में उत्तर बंगाल और जंगलमहल के लिए भी विशेष वादे किये जाने की संभावना है.

घोषणापत्र जारी करने से पहले अमित शाह पूर्वी मिदनापुर में एक रैली करेंगे और फिर कार्यकर्ताओं और जिला स्तर के नेताओं से मिलकर चुनावी हालात पर चर्चा करेंगे. पूर्वी मिदनापुर की रैली में टीएमसी सांसद और हाल में टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी पर बीजेपी में शामिल होंगे.

गौरतलब है कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here