Honda ने लॉन्च की एडवेंचर बाइक CB500X, आज से शुरू हुई बुकिंग इस लिंक से करना होगा बुक

81

होंडा इंडिया ने अपनी प्रीमियम बाइक CB500X की बुकिंग ओपन कर दी है. इस बाइक को होंडा इंडिया ने बीते दिनों ही भारत में एक्स शोरूम 6 लाख 87 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च किया था. इस बाइक को आप ऑनलाइन hondabigwing.in/BookNow वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

इस बाइक का स्टाइल काफी हद तक अफ्रीका ट्विन (Honda Africa Twin) से मेल खाता है। जिसमें कंपनी ने एक अग्रेसिव लुक देने की कोशिश की है। इसके डिजाइल हाईलाइट में फुली एलईडी लाइट, एक लंबी विंडस्क्रीन, नेगेटिव डिस्प्ले एलसीडी मीटर और दोहरे चैनल ABS का प्रयोग किया गया है।

इसके अलावा जापानी ऑटोमेकर ने बाइक को ESS (इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल) तकनीक से भी लैस किया है जो अचानक ब्रेकिंग में कारगर साबित होती है, और आस-पास के वाहनों को चेतावनी देने के लिए आगे और पीछे की हैजार्ड लाइट को खुद से सक्रिय करती है।

 इस बाइक में आपको गियर डिस्प्ले इंडिकेटर, इंजन टेम्परेचर इंडिकेटर, एबीएस इंडिकेटर मिलेगा. जो बाइक को चलाते समय काफी मददगार साबित होंगे. कंपनी ने फ्रंट में 310mm और रियर में 240mm ड्रिल्ड पेटल-स्टाइल डिस्क ब्रेक दिए है और इन्हें ड्यूल ABS चैनल से जोड़ा गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here