देश के इन राज्यों में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 118 लोगों की गई जान

30

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से पिछले साल की तरह आने शुरू हो गए हैं। ओडिशा राज्य भी दोबारा से कोरोना की जद में आता दिख रहा है। दरअसल, ओडिशा में पिछले साल 16 मार्च को कोरोना का पहला केस मिला था और अब एक साल के बाद फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में 26 हज़ार 291 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें सबसे ज्यादा मामले पांच राज्यों में हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु. इन राज्यों में कोरोना के नए मामलों की वृद्धि जारी है. पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 85.22% केस इन राज्यों में हैं. महाराष्ट्र में 16 हज़ार 620 नए मामले सामने आए हैं, जो की 24 घंटों में आए मामलों का 63.21% है. इसके बाद केरल में 1,792, पंजाब में 1,492, कर्नाटक में 934, गुजरात में 810 और तमिलनाडु में 759 नए मामले सामने आए हैं.

भारत का कुल एक्टिव केस लोड आज 2 लाख 19 हज़ार 262 हो गया है, जिसमें कुल संक्रमित मामलों का 1.93% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक तीन राज्य, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में भारत के कुल सक्रिय मामलों का 77% हिस्सा है. वहीं, देश में कुल एक्टिव मामलों में से 58% से अधिक अकेले महाराष्ट्र में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here