तो इस पड़ोसी देश की आजादी के गोल्डन जुबली समारोह में भाग लेंगे पीएम मोदी, 26 मार्च को करेंगे विदेश यात्रा

34

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने  कहा कि बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मार्च को ढाका आएंगे.

बांग्लादेश सरकार ने राजधानी ढाका के राष्ट्रीय परेड स्क्वॉयर में आयोजित होने वाले व्यापक कार्यक्रम तैयार किए हैं। सभी चार नेता राष्ट्रीय परेड ग्राउंड से भाषण देंगे, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। गृह मंत्री असदुज्जमां कमाल खान ने शनिवार सुबह आईएएनएस को बताया कि वे कोविड-19 महामारी को देखते हुए बड़े पैमाने पर सार्वजनिक समारोहों से परहेज करेंगे।

श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव भी इसमें भाग ले रहे हैं. पीएम मोदी पिछले साल बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने वाले थे. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उनकी यात्रा रद्द हो गई थी. इससे पहले 9 मार्च को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत और बांग्लादेश के बीच ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here