IND vs ENG: टेस्ट सीरीज का आखरी मैच आज, पंत और सुंदर की जबर्दस्त जोड़ी ने दिखाया कमाल

15

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन पंत ने 101 रन बनाए. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 294 रन बनाए.

रिषभ पंत के शतक ने भारत को बड़ी लीड दिला दी है। भारत की पहली पारी 365 रन पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया के पास 160 रनों की लीड हो गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरु हो गई है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर जो रूट और डाॅन लाॅरेंस मौजूद हैं।

इसके बाद उन्होंने अपना विकेट बचाये रखा और वह शनिवार को अक्षर पटेल (नाबाद 11) के साथ मिलकर भारत को अधिक से अधिक रन की बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे. भारत ने सुबह बिना किसी नुकसान के 24 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में 56 रन जोड़े और तीन विकेट गंवाए.

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेली। हालांकि वह अर्धशतक से एक रन से चूक गए। 49 रन पर बेन स्टोक्स ने हिटमैन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। रोहित ने 144 गेंदे खेली। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से कोई छक्का नहीं निकला, हालांकि उन्होंने 7 चौके लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here