एक्ट्रेस गौहर खान के पिता का निधन हो गया है, गौहर के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे, आज सुंबह उन्होंने अंतिम सासं ली. इस खबर के बाद गौहर काफी दुखी है. इस बात की जानकारी गौहर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है, गौहर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, और उन्होंने काफी लंबा और भावुक पोस्ट शेयर किया है.
गौहर अपने पिता की सलामती के दुआ कर रही थी उनकी दिन-रात सेवा कर रही थी लेकिन गौहर के पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.जफर अहमद के निधन की खबर सबसे पहले गौहर की दोस्त प्रीति ने दी. प्रीति ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा मेरे गौहर के पापा…. वो सम्मान से जिए और हमेशा उसी सम्मान से याद किए जाएंगे. भगवान परिवार को इस दुख को सह लेने की शक्ति दे.
गौहर खान ने उनके निधन के बाद पिता की एक तस्वीर शेयर की है और बहुत ही इमोशनल बात लिखी है. गौहर खान ने लिखा कि उनके पापा उनके हीरो थे और उनके जैसा कोई कभी नहीं बन पाएगा.