चीन, भारत पर लगातार साइबर हमले की कोशिश कर रहा है। साइबर इंटेलिजेंस फर्म ‘साइफर्म’ ने यह दावा किया है। साइफर्म के मुताबिक़ चीनी सरकार समर्थित हैकिंग ग्रुप भारतीय वैक्सीन कंपनियों के आईटी सिस्सटम को लगातार निशाना बना रहा है। भारत ने कई देशों को कोरोना वैक्सीन सप्लाई की है.
चीनी हैकरों द्वारा भारत की पावर ग्रिड प्रणाली को निशाना बनाने संबंधी रिपोर्ट के मद्देनजर अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने सोमवार को बाइडन प्रशासन से भारत का साथ देने का अनुरोध किया है।
अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद फ्रैंक पालोन ने बाइडन प्रशासन से अपील की कि भारत के पॉवर ग्रिड पर चीनी साइबर हमले के मामले में वो भारत का पक्ष लें। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अमेरिका को अपने रणनीतिक साझेदार का साथ देना चाहिए और भारत के पॉवर ग्रिड पर चीन के ख़तरनाक हमले का विरोध करना चाहिए। इस हमले के महामारी के दौरान अस्पतालों में बिजली कट गई और उन्हें जेनेरेटरों का सहारा लेना पड़ा।’ उन्होंने लिखा, ‘हम चीन को ताकत और धमकी के बल पर इलाक़े में प्रभुत्व कायम नहीं करने दे सकते।’
सांसद फ्रैंक पैलोन ने सोमवार को ट्वीट किया, अमेरिका को निश्चित रूप से हमारे रणनीतिक साझेदारों के साथ खड़ा रहना चाहिए और भारत के पावर ग्रिड पर चीन के खतरनाक साइबर हमले की निंदा करनी चाहिए, जिसकी वजह से महामारी के दौरान अस्पतालों को जनरेटरों का सहारा लेना पड़ा।