अमेरिकी नेताओं ने चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की करी मांग, बताई ये वजह…

16

अमेरिकी नेताओं ने चीन के खिलाफ आवाज उठाते हुए शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की मांग की है। चीन पर मानवाधिकारों के ”घोर” उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारतवंशी अमेरिकी सांसद निक्की हेली समेत शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने चीन में आयोजित हो रहे 2022 शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार करने की मांग की है।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली ने कहा कि यह किसी से छिपी बात नहीं है कि चीन अपने ‘‘व्यापक कम्युनिस्ट दुष्प्रचार अभियान’’ के तहत शीतकालीन ओलंपिक का इस्तेमाल करना चाहता है. हेली ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन खेल का बहिष्कार करने की घोषणा करें, इसके लिए उन्होंने अभियान की शुरुआत की है.

हेली ने , ‘‘हम बैठकर चुपचाप देखते नहीं रह सकते कि चीन अपने मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन को छिपाने के लिए शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन का इस्तेमाल करे.’’सीनेटर रिक स्कॉट ने राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में समूचे चीन में ‘‘मानवाधिकारों के उल्लंघनों और अत्याचारों’’ पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से 2022 शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन के लिए नई जगह चुनने का आह्वान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here