साल 2021 का पहला मिशन आज लांच करेगा ISRO, ब्राजील के अमेजोनिया-1 सहित भेजे जाएंगे 18 अन्य उपग्रह

13

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए रविवार का दिन बहुत होने जा रहा है। आज इसरो ने साल 2021 का अपना पहला मिशन लांच किया है। श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से भारतीय राकेट से पहली बार ब्राजील का सेटेलाइट लांच किया गया।

सतीश धवन स्पेस सेंटर (एसडीएससी) एसएचएआर, श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी51/एमाजोनिया-1 मिशन की उलटी गिनती शनिवार सुबह 8.54 बजे शुरू हो गई थी।

इसरो ने एक बयान में बताया कि पीएसएलवी-सी51 पीएसएलवी का 53वां मिशन है. इस रॉकेट के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा.

इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज़ इंडिया (एसकेआई) का सतीश धवन एसएटी (एसडी एसएटी) शामिल है. इस अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है.

एसकेआई ने कहा, ‘यह उनकी (प्रधानमंत्री की) आत्मानिर्भर पहल और अंतरिक्ष निजीकरण के लिए एकजुटता और आभार व्यक्त करने के लिए है.’ एसकेआई एसडी (सुरक्षित डिजिटल) कार्ड में ‘भगवद गीता’ भी भेज रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here