दिशा परमार के साथ प्राइवेट हेलिकॉप्टर से छुट्टियों मनाने निकले राहुल वैद्य, ‘#पावरी हो रही है’ पर शेयर किया विडियो

43

बिग बॉस 14 (Biggboss 14) के रनर अप रहे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को शो हारने का दुख भले ही हुआ होगा, लेकिन उस गम को चंद लम्हों में ही भूल गए होंगे जब उनके सामने दिशा परमार (Disha Parmar) आईं होंगी. शो खत्म होने के बाद राहुल काफी फेमस हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर राहुल की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है.

इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में वह ‘पावरी हो रही है’ स्टाइल में अपने वेकेशन का ऐलान कर रहे हैं. इस कपल को एक हेलिकॉप्टर में बैठा देखा जाता है और वे पूरी तरह से एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. राहुल ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में राहुल और दिशा हेलीकॉप्टर के गेट पर बैठे हुए हैं. दोनों की जोड़ी काफी प्यारी दिख रही है.

दोनों काला चश्मा और नीले रंग की डेनिम जींस पहने हुए हैं. राहुल काफी फंकी लुक में दिखाई दे रहे हैं जबकि दिशा कैजुअल में बेहद सुंदर दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, “चलो ले चलें तुम्हारें, तारों के शहर में. मेरी प्यारी रानी के साथ मुंबई से कुछ दिनों के लिए रवाना हो रहा हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here