संगीत कार्यक्रम में नजर आई उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी, एक साल से थी गायब

54

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) की पत्नी री सोल जू (Ri Sol Ju) एक साल से अधिक समय बाद पहली बार सामने आई हैं और बुधवार को एक संगीत कार्यक्रम में शामिल हुईं.

ऐसी भी संभावना जताई जा रही थी कि हो सकता है वो गर्भवती है और इसी के चलते किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही हैं.

32 वर्षीय री सोल जू को अपने पति किम जोंग के साथ उन के दिवंगत पिता और उत्तर कोरिया के पूर्व शासक किम जोंग इल (Kim Jong Il) की जयंती के अवसर पर आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में नजर आयी.

इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि किम जोंग ने ही अपनी को गायब करवा दिया है या किसी गंभीर बीमारी के कारण सार्वजनिक रूप से जाने से बच रही हैं. इसके साथ ही उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें भी लगाई जा रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here