लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ लगा मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह, हो सकते हैं कई बड़ी खुलासे

43

कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी को निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला पर हुई हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी मनिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने दो तलवार भी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक मनिंदर दिल्ली के ही स्वरूप नगर का रहने वाला है. पुलिस ने इसके घर से गिरफ्तारी के बाद 2 तलवार भी बरामद की है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि फ़ेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन से जुड़े पोस्ट देखकर ये आंदोलित हुआ था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्सर सिंघु बॉर्डर जाया करता था और वह किसान नेताओं के भाषण सुनता था.

26 जनवरी को बाइक पर अपने 5 साथियों के साथ ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए निकला था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मनिंदर 26 जनवरी को दिल्ली के बुराड़ी इलाके से अपने 5 साथियों के साथ मोटरसाइकल पर सवार होकर मुकरबा चौक गया और ट्रैक्टर रैली में शामिल हो गया.

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। वहीं कई किसान लाल किला परिसर में भी दाखिल हो गए हैं और वहां धार्मिक झंडा भी लगा दिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here