ग्रेटा थनबर्ग और दिशा रवि की व्हाट्सऐप चैट आई सामने, टूलकिट मामले में पुलिस को मिला बड़ा सबूत

40

अंतराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (greta thunberg) से जुड़े टूल किट को लेकर एक निजी चैनल ने बड़ा खुलासा किया है। उसने दावा किया है कि जिस दिन टूल किट पोस्ट की थी। उसी समय ग्रेटा थनबर्ग से दिशा रवि (Disha Ravi) ने बात की थी। उसने यहां तक दावा किया है कि उनके पास दिशा रवि और ग्रेटा थनबर्ग की बातचीत का चैट भी है।

इस चैट में दिशा ग्रेटा को टूलकिट शेयर नहीं करने के लिए कह रही है. दिशा ने ग्रेटा को ये बताया है कि हमलोगों के खिलाफ UAPA कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है. दोनों के बीच करीब बीस मिनट तक व्हाट्सऐप पर बातचीत होती रही. इस चैट में दिशा ने ग्रेटा थनबर्ग को ये भी भरोसा दिया कि उसपर कोई आंच नहीं आएगी.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसके पास पूरे सबूत हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दिशा रवि ने टूल किट डॉक्यूमेंट को तैयार करने और उसे वायरल करने में अहम भूमिका निभाई थी. उसने व्हाट्सएप ग्रुप शुरू किया था और टूल किट तैयार करने में सहयोग किया था और ड्राफ्ट तैयार करने वालों के साथ जुड़कर काम कर रही थी.  दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here