नए आकर्षक रंगों के साथ अब भारतीय मार्किट में उपलब्ध होगी Jawa 42, ये होंगे खास फीचर्स

48

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Jawa ने अपनी बाइक jawa forty two को नए अवतार में लांच किया है। यह बाइक कंपनी की तरफ से सबसे पहले भारत में आई थी। अब इसमें कुछ मैकेनिकल चेंजेज़ किये गए हैं इसके अलावा भी कुछ अन्य छोटे-बड़े बदलावों से लेकर नए आकर्षक रंगों के साथ अब ये बाइक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

नई Jawa 42 को कंपनी ने तीन नए रंगों के साथ पेश किया है, इसे ब्लैक आउट थीम से सजाया गया है। कंपनी ने इसमें 13-स्पोक एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिया है। ये बाइक ओरियन रेड, सायरस व्हाइट और ऑल स्टार ब्लैक कलर में उपलब्ध है। जहां तक डिजाइन की बात है तो इसमें एक क्लॉसिक स्पोर्ट स्ट्राइप पूरी बाइक को कवर करती है। ये इस बाइक में मुख्य ग्रॉफिक्स बदलाव है।

जावा फोर्टी टू के इंजन की बात करें तो यह पहले की तरह ही 293 सीसी के लिक्विड-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है। इस बाइक का इंजन अब अधिकतम 27 बीएचपी की पावर आउटपुट पर 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी ने नई Jawa 42 की आधिकारिक बुकिंग भी आज से शुरू कर दी है। इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट के साथ ही अधिकृत डिलरशिप से भी बुक किया जा सकता है। इस बाइक को ऑनलाइन बुक करने के लिए महज 5,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here