दिल्ली यात्रा के दौरान पीएम मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात बन सकती हैं BJP-JDU के गठबंधन की वजह

14

नई सरकार की गठन के बाद नीतीश कुमार का ये दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। दो दिनों की दिल्ली यात्रा के दौरान पीएम मोदी से भी नीतीश कुमार मुलाकात करेंगे। नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे।

मुख्यमंत्री के देश की राजधानी में मौजूदगी पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश पीएम मोदी से बिहार के विकास के विषय पर बात करेंगे.

इस दौरान आत्मनिर्भर बिहार से संबंधित योजनाओं पर चर्चा दोनों नेताओं के बीच होगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जो आत्मनिर्भर बिहार का वादा प्रदेश की जनता से किया है. उसे नई उंचाई पर ले जाने का काम किया जाएगा.

बिहार में नई सरकार की गठन के लगभग तीन महीने बाद मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार किया गया। बीजेपी और जेडीयू के कुल 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के चंद घंटों बाद ही सभी नए मंत्रियों को उनका विभाग भी सौंप दिया गया है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के साथ गठबंधन को लेकर भी पार्टी का रुख साफ किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे साथ सभी पार्टियों का क्षेत्रीय स्तर पर गठबंधन होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here