अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत की. बाइडेन के राष्ट्रपति पद का कामकाज संभालने के बाद पहली बार दोनों नेताओं में बात हुई. पीएम मोदी ने जो बाइडेन को बधाई दी. इस दौरान दोनों ही देशों के शीर्ष नेताओं ने शांति और सुरक्षा पर बातचीत की.
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को गर्मजोशी से बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं जताईं. साथ ही उनके साथ मिलकर भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की आशा व्यक्त की. सरकारी बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने काफी देर तक क्षेत्रीय घटनाक्रमों और व्यापक भू-राजनैतिक सन्दर्भों पर बात की.
दोनों नेता इस बात पर भी एक राय थे कि भारत और अमेरिका की दोस्ती लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा संकल्प और समान रणनीतिक हितों पर आधारित है. राष्ट्रपति बाइडन और पीएम मोदी ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में एक मुक्त और नियम आधारित व्यवस्था बनाने के लिए समान विचार वाले मुल्कों को शामिल करने का भी संकल्प जताया.