यूपी में एक बार फिर शुरू हुई सियासी जंग, अखिलेश यादव ने की ‘महिला घेरा’ आंदोलन की घोषणा

24

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश व्यापी ‘महिला घेरा’ आंदोलन की घोषणा की है.

ट्वीट में उन्होंने अपील की, “ ‘महिला शक्ति’ का आह्वान है कि वे महिलाओं के मुद्दों को लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ें व इसे इतना बड़ा बनाएं कि दंभी सत्ता की नींद टूटे। महिलाएं आगे आएं।”

यादव ने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाया “भाजपा सरकार को देश की वैश्विक छवि ख़राब होने की भी चिंता नहीं है और हमारा मानना है कि वो अपने पूँजीपति मित्रों के फ़ायदे के लिए कृषि कानूनों के मुद्दे को उप्र के चुनाव आने तक खींचने का कुचक्र रचेगी।”

इससे कुछ ही देर पहले एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को आड़े हाथ लिया. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा सरकार को देश की वैश्विक छवि ख़राब होने की भी चिंता नहीं है  मित्रों के फ़ायदे के लिए कृषि क़ानूनों के मुद्दे को उप्र के चुनाव आने तक खींचने का कुचक्र रचेगी. लेकिन इस बार किसान गुमराह नहीं होंगे और भाजपा को हरा के, हटा के ही दम लेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here