म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन हुआ तेज़, छात्र और शिक्षक ने किया सैन्य शासन का विरोध

54

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है। यंगून समेत कई शहरों में बुधवार रात बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और अपनी गाडि़यों का हार्न बजाकर तख्तापलट का विरोध किया। इस तरह के विरोध प्रदर्शनों की तस्वीरें फेसबुक पर साझा की गई। इसके बाद सैन्य सरकार ने विरोध को कुचलने के लिए फेसबुक और अन्य मैसेजिंग सर्विसेज पर रोक लगा दी।

तख्तापलट के बाद से अब तक हुई सबसे बड़ी रैलियों के दौरान यंगून के दो विश्वविद्यालयों में प्रदर्शनकारियों ने विरोध के तौर पर तीन उंगलियों से सलामी दी।प्रदर्शनकारियों ने आंग सान सू ची के लिए लंबी आयु के नारे भी लगाए और कहा, ”हम सैन्य तानाशाही नहीं चाहते।”

यंगून विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉ नवि थाजिन ने सेना काविरोध जताते हुए कहा, ”हम उनके साथ एकजुट नहीं हो सकते. हम चाहते हैं कि इस तरह की सरकार जल्द से जल्द गिर जाए.” म्यामांर में सोमवार को सेना की ओर से तख्तापलट करने और एक साल के लिए सत्ता अपने हाथ में लिए जाने की घोषणा के बाद से ही इस कदम को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here