पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कृषि बिलों पर तोड़ी चुप्पी कहा,”संघर्ष की इस घड़ी में हम आपके साथ…”

510

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कृषि बिलों पर बोलते हुए कहा मौजूदा दौर में छोटे किसान 90 फीसदी हैं और इन 90 फीसदी किसानों को ध्यान में रखते हुए कि यह कानून बनाया गया है.देवेगौड़ा ने कहा कि पहले की सरकारे भी छोटे व मझोले किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए लगातार उनके हित मे फैसले लेने को लेकर चर्चा करती रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं आपको आश्वासन देने आया हूं कि संघर्ष की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं। मैं आपके दुख और तकलीफों को समझता हूं।’ बाद में रामलीला मैदान में संवादाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार से किसानों की मांग सुनने को कहा। उन्होंने कहा, ‘कोई सरकार किसानों के (समर्थन) बिना नहीं चल सकती है। केन्द्र सरकार को उनकी मांगें सुननी चाहिए। इस देश के किसान जाग चुके हैं और उन्हें बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता।’

पूर्व प्रधानमंत्री ने 26 जनवरी की घटना अंजाम देने वाले लोगों का उपद्रवी बताया. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की घटना के लिए किसानों को दोष देना ठीक नहीं है. ये उपद्रवी लोग थे और माहौल खराब करना चाहते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here