भारत ने एलसीए-मार्क-2 वर्जन की शुरू की तैयारी, ज्यादा भयंकर मिसाइलों से होगा लैस

104

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर माधवन ने कहा है कि स्वदेशी बहुद्देशीय लड़ाकू विमान तेजस का और प्रभावी संस्करण अगले साल सामने आने की संभावना है जिसमें ज्यादा शक्तिशाली इंजन, अधिक आयुध क्षमता, अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और कई श्रेष्ठ वैमानिकी प्रणालियां होंगी।

देश के फाइटर जेट्स के डिजाइन तैयार करने वाली सरकारी कंपनी, एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (आडा) ने बेंगलुरू के येलहंका एयर स्टेशन में चल रहे तीन दिवसीय एयरो-इंडिया शो (3-5 फरवरी) में इस मार्क-2 वर्जन का मॉडल पेश किया है. आडा का दावा है कि वर्ष 2023 तक मार्क-2 बनकर तैयार हो जाएगा और 2025 तक इसका बड़े स्तर पर उत्पादन शुरू हो जाएगा.

एलसीए मार्क-2 फाइटर जेट के डिजाइन को तैयार करने वाले आडा के सांइटिस्ट राजेश ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि ये लड़ाकू विमान मार्क-1-ए से ज्यादा हेवी है. इसलिए, इसे मीडियम-वेट फाइटर जेट कैटेगरी में रखा जा सकता है. इसका वजन करीब साढ़े 17 हजार किलो है और इसकी पेयलोड क्षमता साढ़े 6 हजार किलो है. हेवी होने के कारण इसमें बड़े फ्यूल टैंक लगाए जा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here