यहाँ जानिए आखिर कौन हैं एंडी जेसी, जो जेफ बेजोस की जगह संभालेंगे Amazon की कमान

13

ई कॉमर्स की दुनिया में जानी-मानी कंपनी Amazon के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. Amazon के वर्तमान CEO Jeff Bezos ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है और जल्द ही Amazon की कमान Andy Jassy संभाल लेंगे. Amazon के स्टाफ के लिए Andy Jassy नए नहीं हैं लेकिन बाकी लोग अब भी उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती है.

एंडी जेसी को शायद कम ही लोग जानते होंगे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जेसी पिछले दशक में टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. जेसी अमेजन की वेब सर्विस के चीफ रहे, जिसने कंपनी को टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया आयाम दिया है. जेसी को टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ है और उनके ही फैसलों से कंपनी पिछले दिनों में क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र के कंपीटीटर ओरैकल कॉर्प और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प से आगे निकल गई है.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस ने जेसी के लिए कहा कि एंडी को कंपनी में हर कोई जानता है. वह अमेजन में काफी समय से काम कर रहे हैं और मुझे भरोसा है कि वह बेहतरीन लीडर साबित होंगे. जेसी ने 2006 में AWS के लीड के साथ सफर शुरू किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here