घरेलू क्रिकेट के इस स्टार गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से लिया संन्यास, बताई ये बड़ी वजह

17

भारत के घरेलू क्रिकेट के स्टार गेंदबाज रहे अशोक डिंडा (Ashok Dinda) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया. घरेलू क्रिकेट में बंगाल (Bengal) के इस अनुभवी तेज गेंदबाज की तूती बोलती थी. अशोक डिंडा ने 116 फर्स्ट क्लास मैचों में 420 विकेट हासिल किए हैं. इस तरह अशोक डिंडा के डेढ़ दशक लंबे करियर का अंत हो गया.

संन्यास का ऐलान करते वक्त अशोक डिंडा ने कहा, ‘भारत के लिए खेलना हर किसी का लक्ष्य है, मैंने बंगाल की ओर से खेला, इसलिए मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. मैं बीसीसीआई के प्रति आभार जताता हूं कि उसने मुझे भारत के लिए खेलने का मौका दिया. दीप दास गुप्ता, रोहन गावस्कर जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने मुझे बंगाल के लिए खेलने के लिए मार्गदर्शन किया.”

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में गोवा की ओर डिंडा खेल रहे थे. इसके अलवा डिंडा दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वॉरियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए आपीएल का हिस्सा रह चुके हैंडिंडा ने गोवा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन मुकाबले खेले, लेकिन बाद में महसूस किया कि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here