बिग बॉस 14: टास्क के दौरान जब अभिनव शुक्ला के शॉर्ट्स खीचने लगी राखी सावंत, रुबीना बोलीं-‘हद में रहो’

24

अभिनव बिल्कुल परेशान और असहाय महसूस करेंगें. अगले सीन में हम देखते हैं कि अभिनव जब गार्डन एरिया में अपनी अपर बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए घूमते हैं, तभी राखी लाइन क्रॉस करती हैं और अभिनव की शॉर्ट्स का नाड़ा खींचती हैं.

अभिनव पीछे हटते हैं और अपने आप को राखी की हरकत से बचात हैं. राखी की ये हरकत रुबीना दिलाइक को बर्दाश्त नहीं होती और वह राखी को लिमिट्स में रहने की चेतावनी देती हैं.

रुबीना कहती हैं,”राखी अपनी हद में रहो.” रुबीना उन्हें काफी गुस्से में कहती हैं. लेकिन राखी रुबीना के गुस्से की परवाह नहीं करती. इसके राखी और रुबीना में बहस होती है. राखी उनसे कहती हैं कि अभिनव रियल लाइफ में उनके पति होंगे लेकिन बिग बॉस 14 में वह उनके को-कंटेस्टेंट हैं. वह रुबीना से कहती हैं कि उन्हें जो एंटरटेनमेंट लगता है, उसे वो लगातार करेंगी. इस पर रुबीना और गुस्सा हो जाती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here