Farmers Protest: हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी हुए बुरी तरह घायल, 22 किसानो के खिलाफ FIR दर्ज

46

किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी में हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इन लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव में 300 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हुए हैं.  इस मामले में अब तक 22 FIR दर्ज की जा चुकी है.

दिल्ली पुलिस अब मामले में सख्त होते हुए दिखाई पड़ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में हुए उपद्रव को लेकर आरोपियों की पहचान करने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम जुट गई है. दिल्ली पुलिस को मिली उपद्रवियों की तमाम वीडियो रिकॉर्डिंग, मोबाइल फुटेज का एनालिसिस किया जा रहा है और इसके जरिये इनको पकड़े के लिये टीम जुट गई है.

लाल किले, सेंट्रल दिल्ली, मुकरबा चौक और नांगलोई जहां-जहां उपद्रव हुआ वहां लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इक्कठा कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आरोपियों की पहचान के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की भी मदद ली जा रही है. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों उपद्रवियों की मोबाइल क्लिप और सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है जिनकी पहचान करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here