नए हफ़्ते की शुरुआत में बिग बॉस के घर में खूब हंगामा देखने को मिलेगा और अब तक जहां रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला राखी सावंत को सपोर्ट कर रहे थे वहीं अब वो लोग राखी की एक हरकत से बेहद परेशान दिखेंगे.
यहां तक की शो में आने वाले सभी गेस्ट भी राखी के ही फैन होते हैं. फिलहाल राखी का दिल शो के ही कंटेस्टेंट और रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला पर आ गया है. और वो उन्हें पाने के लिए हर कोशिश कर रही है.
राखी अभिनव शुक्ला के प्यार में इस कदर पागल हो गई है कि अभिनव को अपने करीब लाने के लिए सारी हदें पार कर रही है. राखी ने अब अभिनव को अपना प्यार दिखाने के लिए एक नया तरीका ढूंढा है. दरअसल राखी पर इश्क का भूत सवार हो गया है. और इसीलिए वो अपनी पूरी बॉडी पर ‘आई लव यू अभिनव’ लिखकर घर में घूमने लगी. ती है. राखी का ये रूप घर वालों को भी हैरान कर देता है.
उसके बाद राखी अपने पूरे बदन पर लिपस्टिक से आई लव अभिनव लिखकर घर में घूमती हैं. वो स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स पहनकर पूरे शरीर पर अभिनव का नाम लिखकर घूमती दिखीं, साथ ही लव का ईमोजी भी बना रखा है उन्होंने. राखी की इस हरकत पर अभिनव भी घबरा जाते हैं और वो पूछते हैं कि ये क्या है? राखी अभिनव से बोलती हैं तुम्हें क्या महसूस हो रहा है.