लालू यादव की बिगड़ी तबीयत पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान कहा,”अब फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी नहीं लेता”

77

आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के तबीयत खराब होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद जल्द ठीक हो जाए. यही उनकी शुभकामनाएं हैं. लालू के बीमार रहने दौरान पहले भी उनको देखरेख करने वाले को वह कॉल करते थे और उनकी तबीयत की जानकारी लेते थे.

पटना में रविवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में भाग लेने के बाद जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लालू प्रसाद की बिगड़ी तबीयत को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामना है कि लालू जी जल्द स्वस्थ हो जाएं।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले तो हम फोन करके भी उनका हालचाल लेते थे, लेकिन उनका जो ख्याल रखता था, वह क्या क्या बोलने लगा था।

नीतीश कुमार का इशारा तेजस्वी यादव की ओर था। नीतीश ने कहा कि तब से हमने भी सोच लिया कि अब हम जानकारी नहीं लेंगे, अखबार से ही जानकारी मिल जाती है। हम चाहते हैं कि लालू यादव जल्द स्वस्थ हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here