जेनेलिया डीसूजा ने शेयर की पति रितेश देशमुख संग बेडरूम की ऐसी तस्वीर, देख फैंस के भी छुटे पसीने

32

एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा अक्सर पति रितेश देशमुख और बच्चों के साथ खींचे फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके फोटोज और वीडियो वीडियो उनकी जिंदगी में झांकने का मौका फैंस को देते हैं. अब जेनेलिया डीसूजा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें रितेश देशमुख क्यूट अंदाज में दिख रहे हैं.

अब हाल ही में जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर रितेश के साथ एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जेनेलिया बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रही है. और रितेश उनके पीछे से आते हैं और उन्हें बाहों में भर लेते हैं.

वीडियो में फिल्म ‘कबीर सिंह’ का गाना ‘तेरा बन जाऊंगा’ भी सुनाई दे रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा कि, – ”फारएवर वाली लव स्टोरी”. फैन्स भी दोनों की इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. और कमेंट के जरिए प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. जेनेलिया और रितेश ने 2012 में शादी कर ली थी. दो साल बाद उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम रियान है. उनके दूसरे बेटे राहिल का जन्म जून, 2016 में हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here