कोरोना संकट के बीच पड़ोसी धर्म निभाने में लगा भारत, इस देश में भेजी 10 लाख कोरोना वैक्सीन की खेप

23

भारत ने सहायता अनुदान एवं पड़ोस प्रथम नीति के तहत पड़ोसी एवं सहयोगी देशों को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति के तहत आज दूसरे दिन गुरुवार को नेपाल और बांग्‍लादेश के लिए covid-19 vaccine रवाना की हैं.

जयशंकर ने ट्वीट किया, ” टीका मैत्री बांग्लादेश के साथ भारत के संबंधों की उच्च प्राथमिकता की पुष्टि करते हैं । ” समझा जाता है कि कोविशिल्ड टीके की 20 लाख खुराक बांग्लादेश और 10 लाख खुराक नेपाल को भेजी जा रही है ।

इससे पहले बुधवार को भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा उत्पादित कोविशील्ड टीके की 1,50,000 खुराक भूटान को जबकि 1,00,000 खुराक मालदीव को भेजी थी ।

भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड टीके के 10 लाख डोज नेपाल की राजधानी काठमांडू और बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका को 20 लाख डोज रवाना किए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here