दिल्ली के CM केजरीवाल ने जनता को वैक्सीन उपबल्ध कराने को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-“हम मुफ्त में…”

19

देश में 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ पहले चरण का टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम लोगों को वैक्सीन उपबल्ध करवाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि अगर केंद्र से मुफ्त नहीं मिली वैक्सीन, तो हम मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे.

कोरोना ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले डॉक्टर हितेश गुप्ता के परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना शुरू की थी और इसके तहत मैं डॉक्टर हितेश गुप्ता के परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद देने आया हूं। उनकी पत्नी शिक्षित हैं और हम उन्हें दिल्ली सरकार में भर्ती करेंगे।”

उन्होंने कहा, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कोविड वैक्सीन के बारे में गलत जानकारी न फैलाएं। मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन प्रदान किया जाए। अगर केंद्र ऐसा नहीं करता है और तो दिल्ली के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here