16 जनवरी से देश में होगी कोरोना वैक्सीनेशन की वर्चुअल शुरुआत, PM मोदी लांच करेंगे कोविन ऐप

14

कोविन ऐप से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 जनवरी को सुबह 11 बजे कोविन ऐप (Cowin App Launch) की आधिकारिक लॉन्चिंग करेंगे. इसके साथ ही देश में वैक्सीन को लेकर चल रहे अभियान की शुरुआत होगी.

अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो इसकी शुरुआत लोकनारायण जय प्रकाश अस्पताल से शुरु होगी. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में भी 16 जनवरी से ही वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी.

देश में दो वैक्सीन को इमरजेंसी मंजूरी मिली है जिसमें एक कोविशील्ड है और दूसरा कोवैक्सीन. पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिनमें फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं. उसके बाद 50 साल से अधिक उम्र वाले लोग और गंभीर बीमारी वाले लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी.

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने लॉन्च के दौरान पीएम के संबोधन को लेकर कुछ भी कहने से मना किया, ये कहते हुए कि इस तरह की अभी कोई योजना नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here